Saturday, May 16, 2009

बंधन

बंद कमरे की दीवारों पे
क्या तो मैं लिख पाऊँगा
आडी तिरछी लकीरों को
खींच कर खुश हो जाऊँगा

कौन खोले ये दरवाजा
जो बाहर मुझे दिखाई दे
झाँक कर कोने- कोने मैं
बस ये धूल ही तो पाऊँगा

किस कदर है ये बेबसी
जो खोलूं खुद किवाड़ ना
बैठे-बैठे, सोचकर के मैं
ये ज़िंदगी ही तो बिताऊँगा

झाँकना जो चाहूं मैं
परदे खिड़कियों पर हैं लगे
पालूँ ख्वाहिशें भी तो कैसे
बंद हर राह मैं जो पाऊँगा

कौन जाने किस जुर्म में
बंद दीवारों में, मैं हो गया
हवा में लटकाकर के लात
कुछ देर ही तो चल पाऊँगा

बेजान सी अब ये चीज़ें
धिक्कारती हैं मुझको ये
निकलना है तो निकल ले अब
वरना घुटन ही से मर जाऊँगा

No comments: