Saturday, October 10, 2009

हम तुमको तब भी चाहेंगे

जब जीवन की शाम ढलेगी
मृत्यु नींद सी जब चढ़ेगी
जब विलुप्त स्वपन हो जाएँगे
हम तुमको तब भी चाहेंगे

नयन दृष्टि जब खो जाएगी
सृष्टि भी ओझल हो जाएगी
जब रंग काले हो जाएँगे
हम तुमको तब भी चाहेंगे

बास सुबास जब खो रही होगी
रसना स्वाद पर रो रही होगी
जब कर्ण बहरे हो जाएँगे
हम तुमको तब भी चाहेंगे

ज़र ज़र देह जब लेटी होगी
किस्मत के संग हेठी होगी
जब प्राण पखेरू उड़ जाएँगे
हम तुमको तब भी चाहेंगे

लोक जब परलोक हो जायेगा
मन भी वापस ना आ पायेगा
जब निपट अकेले हो जाएँगे
हम तुमको तब भी चाहेंगे

संदेह यदि फिर भी है तुमको
तो सुनो यह कसम है हमको
यदि कोई दूसरा जीवन पाएँगे
हम तुमको तब भी चाहेंगे

No comments: