Friday, August 28, 2009

यादों की झुरमूट से

तुम कहती किसे हंस हंस कर
मैं किसी से कुछ ना कहता
तुम रहती अपने साजन के घर
मैं यादों की झुरमूट मैं रहता

बदरी बरसे बीच समंदर
वहाँ ना बरसे जहाँ है बंज़र
तुम किस्मत को खूब लुभाती
मैं बदनसीबी के जमघट सहता
तुम रहती अपने साजन के घर
मैं यादों की झुरमूट मैं रहता

प्रेम एक पर मज़िल दो
मैं रोता तुम हँसती हो
तुम खिलखिलाती मधु बहाती
मैं अश्रु के पनघट बहता
तुम रहती अपने साजन के घर
मैं यादों की झुरमूट मैं रहता

कैसे अपने दिन रैन कटे
जब जीवन के सुख चैन मिटे
तुम सजाती नित सेज मिलन की
मैं विरह के मरघट सहता
तुम रहती अपने साजन के घर
मैं यादों की झुरमूट मैं रहता

No comments: